November 9, 2024 3:01 am

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

आसमान में 12 चक्कर लगाने के बाद हुई इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग, हवा में अटके रहे यात्री, जानें कहां हुआ ये?

हाइलाइट्स

जयपुर में कोहरे का कहर
हवाई, रेल और बस यातायात हुआ प्रभावित

जयपुर. जनवरी के पहले सप्ताह में कोहरा कहर बरपा रहा है. कोहरे के कारण रेल, बस और हवाई यातायात सब प्रभावित हो रहे हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर आज सुबह से कोहरे में लिपटी रही. इसके चलते जहां ट्रेनों और बसों के पहिए धीमे हो गए, वहीं फ्लाइट्स को लैंडिंग करने में खासा मशक्कत करनी पड़ी. जयपुर एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उतरने के लिए आसमान में 12 चक्कर लगाने पड़े. फ्लाइट करीब एक घंटे तक आसमान में ही घूमती रही.

देश के अन्य हिस्सों की तरह आज राजस्थान में भी चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है. सुबह-सुबह राजधानी जयपुर जबर्दस्त कोहरे की चपेट में रही. इसके चलते फ्लाइट्स को उतरने और उड़ान भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे का आलम यह रहा कि दुबई से आई फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई. यह वाकया स्पाइजसेट की फ्लाइट संख्या SG-58 के के साथ हुआ.

यह फ्लाइट दुबई से जयपुर आई थी. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते यह लैंड नहीं हो पाई. इस दौरान करीब एक घंटे तक यह फ्लाइट हवा में ही चक्कर लगाती रही. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इस एक घंटे के दौरान फ्लाइट ने आसमान में 12 चक्कर लगाए. बाद में मौसम साफ होने पर इसकी सेफ लैंडिंग करवाई जा सकी. जयपुर में सुबह करीब 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलनी शुरू हुई थी.

कोहरे के कारण आज जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता 175 मीटर तक की रह गई थी. कम दृश्यता के चलते उदयपुर और भोपाल समेत कई शहरों की फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी. फ्लाइट 6E-7465 सुबह 6.45 बजे उदयपुर जाती है. वहीं इसी समय इंडिगो की फ्लाइट 6E-7469 भोपाल जाती है. लेकिन घने कोहरे के कारण दोनों ही फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई.

दूसरी तरफ अहमदाबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7114 संख्या वहां घने कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकी. वह सुबह 6:35 बजे अहमदाबाद से रवाना होती है. उसका सुबह 8:15 जयपुर पहुंचने का टाइम है. लेकिन वो भी सुबह 10.30 तक वहां वे उड़ान नहीं भर सकी. यही फ्लाइट संख्या 6E-7217 के रूप में सुबह 8.35 बजे वापस अहमदाबाद जाती है.

Tags: Foggy weather, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

KR News 24
Author: KR News 24

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग