October 30, 2024 7:36 am

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!


हाल ही में एक कार्यक्रम में बाहुबली स्टार ने फिल्म के बारे में बात की और साझा किया कि वे इसकी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं. राणा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘हम एक दूसरे के सिनेमा को पूरी तरह से सेलिब्रेट करते हैं. जैसे प्रोजेक्ट के नाम की एक और फिल्म है जिसे नाग अश्विन जिसे डायरेक्टर रहे हैं. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण इसमें लीड रोल में है. यही वो फिल्म है जिसका हम वास्तव में तेलुगू में इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वो फिल्म बाहुबली और आरआरआर दोनों की सीमाओं को तोड़ देगी.’

राणा दग्गुबाती का कहना है कि मैं भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और ये तेलुगू से एक ग्लोबल फिल्म बन सकती है जो कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक करेगी! राणा ने आगे तर्क दिया कि प्रोजेक्ट के पश्चिम के साथ सहयोग की सीमाएं भी खोलेगी. अभिनेता ने कहा, ‘वैश्विक सहयोग हमारे बिना कोई प्रयास करता होगा लेकिन वो वक्त अब दूर नहीं जब किसी भारतीय फिल्मकार के मूल वाली इंडियन फिल्म पश्चिम में उतरेगी. विश्व हमारी संस्कृति के करीब हो रहा है. मेरा मतलब है कि हमारे देश में जो प्रचुर मात्रा में है, वो इतिहास और कहानियां हैं.’ हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्माता अश्विनी दत्त ने खुलासा किया कि प्रोजेक्ट के ‘विष्णु के आधुनिक अवतार’ के बारे में होगी. नाग अश्विन ने एक तेलुगु यूट्यूब चैनल को बताया, ‘फिल्म में फंतासी और विज्ञान-कथा के तत्व (elements of science-fiction) हैं. यह विष्णु के आधुनिक समय के अवतार (modern-day avatar of Vishnu) के बारे में है, लेकिन साथ ही, यह भावनाओं से भरपूर होगी. हमने बेहतरीन एक्शन सीन्स के लिए चार-पांच अंतर्राष्ट्रीय स्टंट कोरियोग्राफरों को भी शामिल किया है. फिल्म में आप जो कुछ भी देखते हैं वो आपको दंग कर देगा.’ प्रोजेक्ट के 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. इसके जरिए प्रभास और दीपिका पहली बार पर्दे पर एक साथ दिखने वाले हैं. दोनों को देखने के लिए राणा की तरह इनके फैंस भी इंतजार कर रहे हैं.

Source link

KR News 24
Author: KR News 24

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग