हाइलाइट्स
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेशी मीडिया जो कुछ भी करता है, वो सब सही हो, ऐसा नहीं है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘जब भी हम देखते हैं कि भारत बढ़ रहा है, तो हमारी रूचियां बढ़ जाती हैं.’
नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के विश्वामित्र के तौर पर उभरने पर कहा कि कई विश्व के नेता भारत आना चाहते हैं. जब भी हम विश्वामित्र कहते हैं तो इसका उदाहरण जी20 है. न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा, ‘जी20 से 12 घंटे पहले भी सम्मेलन के घोषणा पत्र को अंतिम रूप नहीं दिया गया था. सार्वजनिक रूप से कई लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि हम सफल नहीं हो पाएंगे, जिसका कुछ हिस्सा राजनीति से प्रेरित था.’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘पहले उत्तर-दक्षिण में विभाजन था. वहीं पूर्व-पश्चिम में भी घ्रुवीकरण था. दो भागों में बंटे दुनिया को हमने एक मंच पर आने के लिए मजबूर किया है. गौर करने वाली बात यह है कि सभी भारत आए. क्योंकि उनके साथ हमारे संबंध थे. भारत का नाम आते ही सभी ने समझौता कर लिया.’ वहीं विदेशी मीडिया की भारत को लेकर चलाए जा रहे रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से माइंड गेम है. मैंने ये भी कभी नहीं कहा कि हम परफेक्ट हैं. मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास सुधार की गंजाइश नहीं है. लेकिन उनके उद्देश्य और एजेंडों की बातों को समझिए. वे एजेंडा रहित नहीं हैं. वे उद्देश्यहीन नहीं हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी मीडिया जो कुछ भी करता है, वो सब सही हो, ऐसा नहीं है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया हमें अधिक प्रासंगिक रूप में देखती है. कई विश्व के नेता भारत आना चाहते हैं. मेरे लिए विदेश मंत्री के तौर पर यह बड़ी चुनौती होती है कि उन्हें ये बताऊं की प्रधानमंत्री हर साल दुनिया के हर देश का दौरा नहीं कर सकते हैं. हर देश चाहता है कि वे वहां आएं.
वहीं अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तालमेल और विश्वसनीयता पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘जब भी हम देखते हैं कि भारत बढ़ रहा है, तो हमारी रूचियां बढ़ जाती हैं. हमें और अधिक आकर्षक होने की जरूरत हैं. इस तरह का आकर्षण हो कि सब हमसे जुड़े हों. दुनिया के तमाम देश विश्व नेता के तौर पर पीएम मोदी को देखते हैं कि भारत बढ़ रहा है, तो हमारी रूचियां बढ़ जाती हैं. हमें और अधिक आक्रषक होने की जरूरत हैं. इस तरह का आकर्षण हो कि हम सबसे कनेक्ट हों.
.
Tags: Canada News, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 13:42 IST