हाइलाइट्स
हिट एंड रन कानून का राजस्थान में विरोध
कॉमर्शियल वाहनों के 18 संगठनों ने किया ऐलान
जयपुर. हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन के विरोध में कल यानी तीन जनवरी राजस्थान में रोडवेज को छोड़कर ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स के पहिए थम जाएंगे. इस कानून के विरोध में प्रदेश के 18 बड़े संगठनों ने सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है. इसके कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर तमाम तरह के सप्लाई करने वाले वाहनों के पहिए थमे रहेंगे. इससे सब्जी से लेकर पेट्रोल और डीजल तक की किल्लत हो सकती है. इन संगठनों ने बुधवार को पूरे राज्य में कमर्शियल वाहन बंद रखने का निर्णय लिया है. इस बंद में निजी बसें, कैब्स और ट्रक एसोसिएशन भी शामिल हैं.
राजस्थान में हिट एंड रन एक्ट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. देशभर के अलग अलग हिस्सों में इस एक्ट को लेकर ड्राईवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान के कमर्शियल वाहन संगठन अब तक एलानिया तौर पर इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन अब कल यानि 3 जनवरी को 18 कमर्शियल वाहन संगठन और एसोसिएशन ने बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर इन संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. कल राजधानी में रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति बाधित रह सकती है.
ऑल राजस्थान टूरिस्ट कार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली ने बताया कि इस मसले को लेकर अभी तक जिन संगठनों से बातचीत हुई है उन सभी ने तीन जनवरी को पूर्णतया बंद का समर्थन किया है. इसीलिए 3 तारीख को जयपुर समेत प्रदेशभर में आमजन को कमर्शियल वाहन उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. महरौली का दावा है कि बंद को 18 संगठनों का पूर्ण समर्थन मिला है. कल जयपुर शहर में चलने वाले ज्यादातर कमर्शियल वाहन संगठन के पदाधिकारी 12 बजे हिट एंड रन काननू के विरोध में जयपुर जिला कलेक्टर को केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 16:52 IST