नई दिल्ली. अफ्रीका के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर टिकटॉक पर इंडियन स्ट्रीट फूड का मजाक उड़ाने की कोशिश करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इधर, यूजर्स ने अफ्रीकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि इंडियन स्ट्रीट फूड को अनहाइजीनिक और अनहेल्दी ना कहें; इसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है और ये बिलकुल भी हानिकारक नहीं है.
इंडियन स्ट्रीट फूड में स्वच्छता की कमी को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इसमें अफ्रीकियों ने ऐसे मॉक वीडियो बनाए हैं जिनसे सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है. कहीं इन्हीं वीडियोज पर पलटवार हो रहा है तो दूसरी तरफ लोगों ने अफ्रीकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ही आड़े हाथों ले लिया है. वे पूछ रहे हैं कि क्या अफ्रीका में अब इतना भोजन है कि इन घटिया वीडियो में उनका इस्तेमाल हो सके. उन्होंने भोजन की कमी को लेकर उस देश पर सवाल किए हैं जहां अभी भी आत्मनिर्भरता नहीं आ सकी है.
Now even Africa is making fun of Indian street food. I can’t handle 2023
pic.twitter.com/LIuZoEp9jq— 9mmSMG (@9mm_smg) December 30, 2023
कई लोग बना रहे हैं पैरोडी वीडियो, चल पड़ा है ट्रेंड
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक थ्रेड में टिकटॉकर को गंदे सेटअप में कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है जो किसी भी इंडियन फूड से मेल नहीं खाता है. वहीं इतने अधिक गंदे तरीके से कोई भी भोजन बनाने और उसको परोसने की कोशिश नहीं कर सकता. हालांकि जिस यूजर ने इस वायरल थ्रेड को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था, उसने कहा कि ‘यह अब पैरोडी वीडियो की एक पूरी शैली है, यह किसी व्यक्ति द्वारा एक बार बनाई गई एक कॉमेडी स्किट नहीं है; बहुत से लोग इन्हें बना रहे हैं.’
यूजर्स दे रहे हैं कॉमिक कमेंट, वीडियो पर आ रहे रीएक्शंस
इन वीडियोज पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा, “जब आप अपने पूरे गांव का सारा खाना इस्तेमाल करके एक रील बनाते हैं और फिर एक हफ्ते तक भूखे मरते हैं. जोकर! दूसरे यूजर ने कहा है कि ‘ठीक है, लेकिन इस वीडियो को शूट करने के लिए उन्हें खाना कहां से मिला?’ तीसरे ने कहा, “एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाने में कोई समस्या नहीं है, यह ठीक हो जाता है. एकमात्र मुद्दा यह है कि उन गरीब बच्चों को रील के बाद यह सब खाना होगा, यह उनके पूरे महीने का राशन है.
.
Tags: Latest viral video, Most viral video, Social media, Street Food
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 16:17 IST