December 2, 2024 10:24 am

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

कोरोना से डरने की जरूरत? इन राज्यों में फेस मास्क लगाना जरूरी, नए सब-वेरिएंट का आतंक

हाइलाइट्स

लेह में सोमवार को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जारी कर दिया गया है.
एम्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों से बचाव करने की अपील की है.

नई दिल्लीः दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट JN.1 का आतंक फैलता जा रहा है. वहीं भारत में भी नए सब-वेरिएंट का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले एक महीने के भीतर देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,565 हो गई है. वहीं हरियाणा और कर्नाटक में कोरोना के चलते एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं बढ़ते खतरे के बीच हेल्थ एक्सपर्ट ने कोरोना को लेकर लोगों से अपील की है.

हाल ही में जारी किए गए एक रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट जएन.1 के अबतक दस राज्यों में पुष्टि की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जनवरी तक देश में करीब 197 लोगों में इस नए सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने अस्पतालों में रिपोर्ट किए जाने वाले कोविड-19 के संदिग्ध या पॉजिटिव केसों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. जेएन.1 ओमिक्रॉन का ही एक सब-वेरिएंट है.

कोरोना से डरने की जरूरत? इन राज्यों में फेस मास्क लगाना जरूरी, नए सब-वेरिएंट का आतंक

केंद्र शासित प्रदेश लेह में सोमवार को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जारी कर दिया गया है. साथ ही कार्यालयों और सार्वजनिक जगहों पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी आदेश में कहा कि लोगों को सार्वजनिक परिवहन सहित कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना सुनिश्चित करना होगा. इसके अलावा कर्नाटक में लोगों को मास्क लगाने और कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है.

Tags: Coronavirus, Covid19

Source link

KR News 24
Author: KR News 24

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग