October 30, 2024 7:36 am

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

आपका विश्वास हमारा न्यूज़ पोर्टल

कौन थे राजा इक्क्षवाकु, जिनके नाम पर शुरू हुआ भगवान राम का वंश

हाइलाइट्स

भगवान राम के राजवंश को इक्ष्वाकु, सूर्यवंश और रघुवंश कहा जाता है
इस वंश के संस्थापक राजा इक्ष्वाकु थे, जो मनु की 10 संतानों में एक थे

अयोध्या सज रही है. राम मंदिर में आखिरी चरण के कामों को पूरा किया जा रहा है. ये नगरी राम की नगरी कहलाती है. इसी नगरी में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. क्या आपको मालूम है कि राम जिस इक्ष्वाकु वंश के ताल्लुक रखते थे, उस वंश की शुरुआत किसने की थी. कौन इस वंश के पहले राजा थे.

इक्ष्वाकु प्राचीन भारत के इक्ष्वाकु वंश के पहले राजा थे. ‘इक्ष्वाकु’ शब्द ‘इक्षु’ से व्युत्पन्न है, जिसका अर्थ ‘ईख’ होता है. माना जाता है कि ईख पैदा करने वाली धरती पर इस वंश की शुरुआत हुई, लिहाजा इसे इक्ष्वाकु कहा जाने लगा.

मनु की 10 संतानों में एक 
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इक्ष्वाकु मनु के पुत्र थे. कश्यप और आदिति से विवश्वान पैदा हुए और फिर उनके पुत्र के रूप में मनु का जन्म हुआ. मनु और श्रृद्धा की 10 संतानें थीं, जिसमें एक इक्ष्वाकु थे.

इक्ष्वाकु ने बसाई अयोध्या 
इक्ष्वाकु राजा बने. उन्हें महात्मा और तपस्वी महाराज कहा गया. इक्ष्वाकु के बाद उनके राजवंश के सम्राटों को सूर्यवंशी भी कहा गया. इक्ष्वाकु कोसल राज्य के महाराजा थे. इस राज्य की राजधानी अयोध्या थी. उनके 100 पुत्र बताए जाते हैं. इक्ष्वाकु के एक दूसरे पुत्र निमि ने मिथिला राजकुल स्थापित किया

किन ग्रंथों में आता है उनका नाम 
प्राचीन ग्रंथ महाभारत के भीष्म पर्व के नौंवें अध्याय में महाराज इक्ष्वाकु का नाम आता है. ऋगवेद में भी उनका नाम आया है. चूंकि इस राजवंश से निकले वशंज देशभर में फैल गए, लिहाजा इनका रिश्ता देश के कई राजवंशों से लिया जाता है. दक्षिण भारत का “आंध्र इक्ष्वाकु राजवंश” (300-400 ई.) भी अपने राजवंश को महाराजा इक्ष्वाकु से संयोजित करता था.

ये रघुवंश भी कहलाता है
इक्ष्वाकु वंश को रघुवंश भी कहा जाता है जिसके वंशज रघुवंशी हैं जो मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में मुख्यतौर पर पाए जाते हैं. इक्ष्वाकु वंश के राजा पृथु, मांधाता, दिलीप, सगर, भगीरथ, रघु, हरिश्चंद्र जैसे प्रतापी लोग हुए.

एक कहानी ये भी
विष्णु पुराण में कहा गया है कि जब मनु को छींक आई तो इक्ष्वाकु उनकी नासिका से निकले. उनके 100 पुत्र थे, जिनमें से तीन सबसे प्रतिष्ठित थे विकुक्षि, निमि और दण्ड. उनके पचास बेटे उत्तरी देशों के राजा थे, जबकि उनमें 48 दक्षिण के राजकुमार थे.

राम 81वें वंशज
दशरथ उनके 80वीं पीढ़ी में पैदा हुए थे तो राम 81वें वंशज थे. उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में जैसे कोशल, कपिलवस्तु, वैशाली और मिथिला आदि में अयोध्या के इक्ष्वाकु वंश के शासकों ने ही राज्य कायम किए थे. जहां तक मनु द्वारा स्थापित अयोध्या का प्रश्न है, हमें वाल्मीकि कृत रामायण के बालकाण्ड में उल्लेख मिलता है कि वह 12 योजन-लम्बी और 3 योजन चौड़ी थी.

Tags: Ayodhya, Lord rama, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya

Source link

KR News 24
Author: KR News 24

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग